- इंडियन पोस्ट में पोस्टल असिस्टेंट की नौकरी दिलवाने के नाम पर लगी चपत - आरोपी रेलवे स्टेशन पर एमटीएस के पद पर कार्यरत नई दिल्ली (ईएमएस)। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक रेलवे कर्मचारी ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर पड़ोसी को इंडियन पोस्ट में पोस्टल असिस्टेंट की नौकरी दिलवाने के नाम पर 30 लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित प्रमोद कुमार की शिकायत पर भजनपुरा पुलिस ने मुख्य आरोपी विनोद कुमार, उसकी पत्नी, बेटे, मां और एक अन्य सहयोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस सूत्र ने बताया, प्रमोद कुमार नॉर्थ घोंडा इलाके में रहते हैं। उनका आरोप है कि आरोपी विनोद कुमार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एमटीएस के पद पर कार्यरत है। ठगी की शुरुआत आरोपी की मां रूपवती ने की, जिसने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि उसका बेटा पैसे लेकर सरकारी नौकरी लगवाता है। झांसे में आकर पीड़ित ने 22 दिसंबर 2024 को विनोद से बात की। विनोद ने दावा किया कि यह डिपार्टमेंटल वैकेंसी है और 15-15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति देने पर दो महीने में पक्की सरकारी नौकरी मिल जाएगी।