स्विट्जरलैंड पुलिस ने आंतकी हमले से किया इंकार क्रान्स-मोंटाना,(ईएमएस)। नए साल के पहले दिन स्विट्जरलैंड में हुए ब्लास्ट पर पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, ब्लास्ट में 40 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। दूसरी ओर किसी हमले या आतंकी धमाके के एंगल को पुलिस ने नकार दिया है। स्विट्जरलैंड पुलिस के मुताबिक, न्यू ईयर पर स्विस बार में हुई घटना में 40 लोगों की मौत हुई है। 100 से ज्यादा अभी घायल हैं। लेकिन इसकी वजह बता पाना अभी जल्दबाजी होगी। जिस बार में ये घटना हुई वह काफी आलीशान है। इसका नाम ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज है। ये क्रान्स-मोंटाना के शहर में मौजूद है। स्विस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को आगजनी माना जा रहा है, न कि आतंकवादी हमला। विस्फोट के वक्त बार में 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे, यह विस्फोट बार के बेसमेंट में हुआ था। यह घटना तब हुई है जब स्विट्जरलैंड असामान्य सूखे के दौर के बीच जंगल की आग से जूझ रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल धमाके की वजह की जांच जारी है। जांचकर्ता फिलहाल इस एंगल पर काम कर रहे हैं कि यह घटना आग लगने की वजह से हुई थी। अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इस स्तर पर किसी भी हमले का कोई संकेत नहीं है। फिलहाल पीड़ितों की पहचान करने और उनके शवों को जल्द उनके परिवारों को सौंपने की कोशिश जारी है। फिलहाल आसपास का इलाका सील है और वहां फोरेंसिक टीम अपना काम कर रही है। जिस क्रान्स-मोंटाना जगह पर ये हादसा हुआ है, वहां मनमोहक स्विस आल्प्स पर्वतमाला पर है। ये बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गोल्फ जैसी गतिविधियों के लिए दुनिया भर से पर्यटकों यहां पहुंचते हैं। यह स्की रिसॉर्ट स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर है। बता दें कि हर साल, स्विट्जरलैंड को जंगल की आग के खतरे से जूझना पड़ता है, खासकर गर्म और शुष्क मौसम के दौरान। आशीष दुबे / 01 जनवरी 2026