अंतर्राष्ट्रीय
01-Jan-2026


चाकुओं से गोदकर डाला पेट्रोल ढाका(ईएमएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. वहां एक बार फिर नफरत ने जान लेने की कोशिश की. शरीयतपुर इलाके में खोकन चंद्र नाम के एक हिंदू शख्स को भीड़ ने घेर लिया. पहले बेरहमी से उसे पीटा गया. फिर चाकू से वार किया गया. इसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश हुई. आखिरी पल में खोकन चंद्र ने पास के तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. लेकिन यह हमला एक बार फिर बताता है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किस हद तक पहुंच चुका है. जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार देर शाम की है. खोकन चंद्र घर लौट रहे थे. अचानक लोगों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया. लात-घूंसे बरसाए गए. वह किसी तरह जान बचाकर भागे. लेकिन हमलावर यहीं नहीं रुके. भीड़ ने उनको जिंदा जलाने की कोशिश की. आग के बीच से निकलने का बस एक ही रास्ता बचा था. उसने पास के तालाब में छलांग लगा दी. विनोद उपाध्याय / 01 जनवरी, 2026