राष्ट्रीय
01-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। म्यांमार में गुरुवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। भूकंप भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 48 मिनट पर आया और इसकी गहराई जमीन के भीतर करीब 10 किलोमीटर थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र म्यांमार में 22.79 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.90 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। इससे पहले भी म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार को म्यांमार में 3.9 तीव्रता का एक और भूकंप आया था। यह भूकंप 29 दिसंबर 2025 की रात 9 बजकर 00 मिनट पर दर्ज किया गया था। उस भूकंप का केंद्र 25.75 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 96.50 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था, जबकि इसकी गहराई करीब 130 किलोमीटर बताई गई थी। म्यांमार भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील देश माना जाता है। इसकी वजह यह है कि म्यांमार चार प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों—भारतीय, यूरेशियन, सुंडा और बर्मा प्लेट—के बीच स्थित है। इन प्लेटों की आपसी गतिविधियों के कारण यहां अक्सर मध्यम से लेकर तेज तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। इसके अलावा, देश की लंबी समुद्री तटरेखा के कारण सुनामी का खतरा भी बना रहता है। सुबोध/०१-०१-२०२६