राष्ट्रीय
01-Jan-2026


:: विश्व आर्थिक मंच की बैठक में फॉर्च्यून 500 कंपनियों के सीईओ से होगा सीधा संवाद, ग्रीन हाइड्रोजन और आईटी पर विशेष फोकस :: इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 से 23 जनवरी 2026 तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाली विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। इस वैश्विक मंच पर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को एक प्रमुख निवेश गंतव्य और फ्यूचर रेडी स्टेट के रूप में प्रस्तुत करेंगे। डॉ. यादव की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वैश्विक उद्योग जगत के शीर्ष नेतृत्व के साथ सीधा संवाद स्थापित कर राज्य के प्राथमिक क्षेत्रों में निवेश के नए अवसरों को धरातल पर उतारना है। मुख्यमंत्री दावोस प्रवास के दौरान फॉर्च्यून 500 कंपनियों के सीईओ और वैश्विक नीति निर्माताओं के साथ वन-टू-वन बैठकें करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश की नई आईटी और ईएसडीएम नीति, ग्रीन हाइड्रोजन नीति और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की क्षमताओं को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। बैठक में इंदौर और भोपाल को उभरते हुए ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) के रूप में ब्रांडेड किया जाएगा, जबकि पीथमपुर जैसे ऑटो क्लस्टर्स की उपलब्धियों को भी वैश्विक स्तर पर रखा जाएगा। निवेश संवाद के दौरान अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट की सफलता को राज्य की मजबूती के रूप में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री विश्व आर्थिक मंच के उन विशेष सत्रों में भी सहभागिता करेंगे, जहाँ श्रम, ऊर्जा सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होनी है। इस उच्च स्तरीय यात्रा से प्रदेश में बड़े पैमाने पर विदेशी पूंजी निवेश और तकनीक आने की संभावना है। प्रकाश / 01 जनवरी 2026