क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


-सीमावर्ती इलाकों में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और पथराव, भारतीय सैलानी फंसे अररिया,(ईएमएस)। नए साल के पहले दिन भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सुनसरी जिले का लौकही रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। नेपाल पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक कारोबारी विजय साह की मौत के बाद सीमावर्ती इलाकों में हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और पथराव शुरु हो गया। इस हंगामे के कारण पिकनिक मनाने नेपाल गए सैकड़ों भारतीय सैलानी सीमा पार फंस गए और उन्हें भारी परेशानियां झेनी पड़ी। घटना 31 दिसंबर की देर रात करीब की है। जानकारी के मुताबिक विजय साह भारत से ई-रिक्शा पर चीनी, खैनी और चॉकलेट जैसे सामान लेकर नेपाल जा रहे थे। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस का दावा है कि तस्करों की ओर से पहले फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे विजय साह की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई मुठभेड़ नहीं बल्कि सीधा हमला था। यह भी कहा जा रहा है कि तस्करी के एवज में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने गोली मारी। कारोबारी विजय की मौत की खबर फैलते ही गुरुवार सुबह से ही कोसी गांवपालिका के पास हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर जाम लगा दिया और मृतक के शव व ई-रिक्शा को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब प्रदर्शनकारियों ने नेपाल सशस्त्र पुलिस की चौकी में आग लगा दी। भीड़ ने पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम से हमले किए, जिसमें कई जवानों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। नए साल का जश्न मनाने के लिए अररिया और आसपास के इलाकों से सैकड़ों भारतीय परिवार नेपाल की वादियों और पिकनिक स्पॉट घूमने निकले थे, लेकिन बॉर्डर पर हुए इस बवाल के कारण सुनसरी राजमार्ग पूरी तरह ठप हो गया। जाम में फंसी दर्जनों भारतीय गाड़ियों को वापस लौटना पड़ा, जबकि कई लोग घंटों तक दहशत के माहौल में सीमा पार फंसे रहे। बॉर्डर आउट पोस्ट पर भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सुनसरी के डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए गए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। फिलहाल सीमा पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सुनसरी के एसपी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सिराज/ईएमएस 02जनवरी26