क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


- एक हादसे में एयरबैग से बची जान - दूसरी में कार खंभे से टकराकर पलटी कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में घटित दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार घटित एक हादसे में दर्री थाना क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें एयरबैग खुलने से तीन लोगों की जान बच गई। वहीं घटित दूसरे हादसे में बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पहला हादसा दर्री थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर घटित हुआ। जिसमे भाटापारा निवासी युवक अपनी डिजायर कार से कोरबा आ रहे थे, तभी सामने से आ रही एक वाहन से उनकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कोरबा से आ रही डिजायर की दिशा बदल गई और उसका एक पहिया अलग हो गया। दोनों कारों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, इस भीषण टक्कर के बावजूद, डिजायर में सवार तीन लोगों की जान एयरबैग खुलने के कारण बच गई और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दूसरा हादसा बालको थाना क्षेत्र के परसाभांठा मुख्य मार्ग पर हुआ। यहां एक कार बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा पलट गई। कार में चार लोग सवार थे। हादसे के बाद कार में सवार लोग किसी तरह बाहर निकले। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने बालको थाना पुलिस को सूचना दी। 02 जनवरी / मित्तल