- एक की मौके पर ही मौत, दो घायल - पुलिस ने जेसीबी जप्त की, आरोपी चालक फरार भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के सूखी सेवनिया थाना इलाके में तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक सवार तीन दोस्तो को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके दोनो दोस्त टक्कर लगने से दूर जाकर गिरे और मामूली रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में स्थित इमलिया कॉलोनी में रहने वाला अभिषेक कुशवाह पिता रामकिशन कुशवाह मेहनत-मजदूरी का काम करता था। अभिषेक अपने परिवार में 6 भाईयों में दूसरे नंबर का था। गुरुवार रात वह अपने दो दोस्तो राजा और भोला के साथ बाइक पर सवार होकर सब्जी लेने के लिए निकला था। इमलिया हाईवे पर पहुचतें ही उनकी बाइक को सामने से आ रही जेसीबी के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जेसीबी की चपेट में आकर बाइक चला रहे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टक्कर लगने से दोनों दोस्त दूर जा गिरे, जिससे वह मामूली घायल हुए हैं। मृतक के परिचित गौरव का कहना है किी टक्कर मारने वाली जेसीबी मुगालिया में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की थी। घटना के बाद आरोपी चालक जेसीबी को लेकर मौके से फरार हो गया था। हालांकि मौके पर मौजूद लोगो ने हादसे की सूचना के साथ ही जेसीबी वाहन का नंबर भी पुलिस को दिया, जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी को जप्त कर थाने में खड़ा कर लिया है। मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए पुलिस ने फरार चालक की तलाश कर रही है। जुनेद / 2 जनवरी