राष्ट्रीय
02-Jan-2026


-पूरे गांव में मचा हड़कंप, बुलानी पड़ी पंचायत दोनों के परिवार ने मानी युवती की जिद प्रयागराज,(ईएमएस)। प्रयागराज के गंगानगर जोन के मऊआइमा थाना क्षेत्र के बालडीह गांव में अंजलि नाम की युवती ने अपने प्रेमी राजकुमार से शादी करने के लिए सैकड़ों फीट ऊंचे हाई टेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई। युवती का यह कदम देखते ही देखते पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक अंजलि ने कई घंटे तक टावर पर चढ़कर न केवल अपने परिवार बल्कि आसपास के लोगों को भी परेशान किया। प्रेमी और उसके परिवार वाले भी स्थिति को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे। घटना की सूचना मिलते ही गांव के अन्य लोग और पंचायत के सदस्य मौके पर पहुंचे। उच्च जोखिम के बावजूद अंजलि ने टावर पर बैठकर अपनी शादी की जिद पर अड़े रहने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 22 साल की अंजलि और उसी गांव बालडीह के राजकुमार में काफी दिनों से अफेयर चल रहा था। राजकुमार प्राइवेट नौकरी करता है जबकि अंजलि इंटर पास है। दोनों शादी तो करना चाहते थे लेकिन राजकुमार अपने परिवार से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। अंजलि ज़ब उसे शादी की बात करती तो वो कहता कि घर वाले नहीं मानेंगे। ये बातचीत दोनों में काफी दिनों से हो रही थी। अंजलि राजकुमार से नाराज़ होकर हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ कर बैठ गई और वही से कहती रही जब तक शादी पक्की नहीं होती तब तक नहीं उतरेगी। बात नहीं मानी तो वह टावर से कूद जाएगी। जानकारी के मुताबिक कुछ समय बाद पंचायत बुलाई गई जिसमें प्रेमी-प्रेमिका और उनके परिवारों को बुलाया। पंचायत में दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई। अंजलि और राजकुमार के बीच समझौता हुआ और दोनों की शादी पर सहमति बनी। इसके बाद युवती सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतरी। जानकारी के मुताबिक अंजलि और राजकुमार दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले हैं। अंजलि शादी करना चाहती थी, लेकिन राजकुमार के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इस विरोध के चलते युवती ने यह हाई-प्रोफाइल ड्रामा किया। घटना ने न केवल गांव के लोगों को हैरान किया बल्कि सोशल मीडिया और आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बन गई। सिराज/ईएमएस 02जनवरी26