शिमला (ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश में दिसंबर 2025 में सिर्फ 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह पिछले 124 सालों में छठा सबसे कम बारिश वाला दिसंबर का महीना रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में सामान्य तौर पर दिसंबर में 38.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 99 प्रतिशत की भारी कमी आई है। शिमला के मौसम विभाग के अनुसार, इसके पहले दिसंबर महीने में साल 1902, 1907, 1925, 1939 और 1993 में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई थी। वहीं, दिसंबर 1929 में सबसे ज्यादा 176 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने बताया कि इस बार सिर्फ तीन दिन हल्की-फुल्की बारिश हुई, बाकी पूरा महीना सूखा रहा। मौसम विभाग ने बताया कि 20 और 31 दिसंबर को ऊना में कड़ाके की ठंड पड़ी। विभाग के आकड़ों के अनुसार, लाहुल-स्पीति जिले में 99 प्रतिशत बारिश की कमी रही। वहीं, हिमाचल के बाकी 12 जिलों में 100 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों से साफ होता है कि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक, यानी पोस्ट मानसून सीजन में हिमाचल में सामान्य 82.9 मिमी बारिश के मुकाबले सिर्फ 69.7 मिमी बारिश हुई। यह 1901 के बाद से 58वां सबसे कम बारिश वाला पोस्ट मानसून सीजन रहा। हिमाचल प्रदेश ने 2025 के अक्टूबर महीने में सामान्य से 173 प्रतिशत ज्यादा बारिश देखी। वहीं, नवंबर महीने में 95 प्रतिशत बारिश की कमी आई और दिसंबर महीने में 99 प्रतिशत कम हुई। आशीष दुबे / 02 जनवरी 2026