राष्ट्रीय
02-Jan-2026


-डीएसपी ने कहा- अगर ऐसी कोई जानकारी मिलती है, तो जरुरी कार्रवाई की जाएगी बठिंडा,(ईएमएस)। भाभी कमल कौर के मुख्य हत्यारे अमृतपाल सिंह मेहरों की यूएई में गिरफ्तारी को लेकर अपडेट सामने आया है। चार महीने पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाभी कमल कौर उर्फ ​​कंचन कुमारी की हत्या के मामले में बठिंडा में वॉन्टेड सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह मेहरों की यूएई में गिरफ्तारी की खबरें सामने आई रही है। इसी बीच बठिंडा पुलिस का बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी सिटी-2 ने बताया कि कैंट पुलिस स्टेशन बठिंडा में साल 2025 में भाभी कमल कौर की हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें अमृतपाल सिंह मेहरों को आरोपी बनाया गया है। जांच में पता चला है कि आरोपी अमृतपाल यूएई चला गया है। इस बारे में कुछ न्यूज चैनल खबर चला रहे हैं कि अमृतपाल सिंह मेहरों को यूएई में गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी ने कहा कि हम साफ करते हैं कि बठिंडा पुलिस को अभी तक उसकी गिरफ़्तारी के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। अगर ऐसी कोई जानकारी मिलती है, तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बठिंडा पुलिस आरोपी अमृतपाल के डिपोर्टेशन के लिए सही और कानूनी तरीकों से कार्रवाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों से हवाले से बताया गया है कि भाभी कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों को यूएई में हिरासत में लिया गया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे भारत डिपोर्ट किए जाने की संभावना है। बताया जा रहा था कि यूएई में वीजा से जुड़े दस्तावेजों की जांच के दौरान अमृतपाल की पहचान स्पष्ट हुई, जिसके बाद एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू की। इसके बाद भारतीय एजेंसियों को सूचना दी गई और आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई। बता दें 9 और 10 जून की मध्य रात कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाबी की हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया था कि इस वारदात में अमृतपाल सिंह मेहरों के साथ जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह भी शामिल थे। माना जा रहा है कि यह हत्या सोशल मीडिया पर की गई कुछ आपत्तिजनक पोस्टों को लेकर रची गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने कंचन का शव बठिंडा के भुच्चो इलाके में स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में फेंक दिया था। पुलिस ने 11 जून की शाम को शव बरामद किया था। जांच के दौरान जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अमृतपाल सिंह घटना के बाद से फरार था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह की लोकेशन की पुष्टि और उसकी अस्थायी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए इंटरपोल के जरिए यूएई को विशेष अनुरोध भेजा गया था। पंजाब पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आरोपी को भारत लाकर अदालत में पेश किया जाएगा। सिराज/ईएमएस 02जनवरी26