खेल
02-Jan-2026
...


होबार्ट (ईएमएस)। मिशेल मार्श और आरोन हार्डी के बची हुई 164 रनों की रिकार्ड साझेदारी की सहायता से पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरिकेंस को 40 रनों से हरा दिया। मिशेल और आरोन के बची हुई 164 साझेदारी से स्कॉर्चर्स ने 3 विकेट पर 229 रन बनाये। इसके बाद हरिकेंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 189 रन ही बना पायी। इस मैच में हरिकेंस ने टॉस जीतकर स्कॉर्चर्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। स्कॉर्चर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके शुरुआती बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये। फिन एलन केवल 16 रन बना पाये। इसके अलावा कूपर कॉनोली भी 4 रन ही बना पाये। । स्कॉर्चर्स ने 2 विकेट 60 रनों के अंदर ही खो दियो पर इसके बाद मैथ्यू वेड ने 18 रन पर खेल रहे मार्श का कैच गिरा दिया जिसये मैच पलट गया। । यह हरिकेंस के लिए एक महंगा मौका था, क्योंकि मार्श एक आक्रामक बल्लेबाज बन गए। इस बल्लेबाज ने इसके बाद 58 गेंदों में102 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वहीं हार्डी ने 43 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाये। दोनों ने मिलकर सिर्फ 84 गेंदों में तीसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया। ईएमएस 02जनवरी 2026