सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टन की तबियत में हल्का सुधार देखा गया है। मार्टन को पिछले दिनों गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद से ही वह इंड्यूस्ड कोमा में हैं। जांच में वह गंभीर बिमारी मैनिनजाइटिस से पीड़ित पाये गये थे। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के एक दिन बाद उनकी हालत में कुछ सुधार नजर आ रहा है। गिलक्रिस्ट के अनुसार जांच में उनकी तबियत में कुछ सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा, वह अब भी अस्पताल में हैं हालांकि मेडिकल जांच में उनकी तबियत में पिछले 24 घंटे में कुछ सुधार के संकेत दिखे हैं ।उम्मीद की जाती है कि वह शीघ्र ही इस बिमारी से उबर जाएंगे। गिलक्रिस्ट ने कहा, हमारे पूर्व साथी खिलाड़ी डेमियन मार्टिन उनके परिवार की तरफ से सभी प्रशंसकों को प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया। इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी से उसे समर्थन मिल रहा है। मार्टिन जिस इंड्यूस्ड कोमा में है वह कोमा से अलग होता है। इसमें डॉक्टर दवाओं के जरिए मरीज को गहरी बेहोशी की स्थिति में पहुंचाते हैं। ऐसा मस्तिष्क को गंभीर चोट, सूजन या अन्य जानलेवा स्थितियों से बचाने और ठीक होने का समय देने के लिए किया जाता है, ताकि मस्तिष्क पर दबाव कम हो और ठीक हो सके। यह एक नियंत्रित प्रक्रिया है, जो प्राकृतिक कोमा से अलग है। यह मरीज को गंभीर दर्द या असहजता से बचानेके लिए भी किया जाता है। ईएमएस 02 जनवरी 2025