- 28 लाख रुपये मूल्य के 150 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस लौटाए - साइबर टीम लगातार गुम और चोरी हुए मोबाइलों की ट्रेसिंग कर रही है शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी पुलिस ने नए साल के गिफ्ट के रूप में डेढ़ सौ लोगों को शुक्रवार को खुश कर दिया। 150 गुम और चोरी गए मोबाइल उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एक कार्यक्रम के दौरान उनके असल मालिकों को सौंपे। शिवपुरी के पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने 28 लाख रुपए मूल्य के 150 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन के असली मालिकों को वापस लौटए गए। इस दौरान नए साल पर यह गिफ्ट पुलिस के द्वारा जब उन्हें प्रदान किया गया तो उनके असल मालिकों के चेहरे पर खुशी देखी गई। जिनके मोबाइल मिले उन्होंने पुलिस की प्रशंसा की- शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में शिवपुरी पुलिस ने करीब 28 लाख रुपये मूल्य के 150 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस लौटाए। कार्यक्रम में दिव्या अग्रवाल नामक महिला को भी उनका मोबाइल लौटाया गया। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले शहर में उनका मोबाइल गुम हो गया था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। मोबाइल वापस मिलने पर उन्होंने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की। साइबर टीम लगातार सक्रिय- एसपी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि साइबर टीम लगातार गुम और चोरी हुए मोबाइलों की ट्रेसिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के 700 मोबाइल मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए गए थे। एसपी राठौड़ ने बताया कि नए साल की शुरुआत में ही 28 लाख रुपए मूल्य के 150 मोबाइल बरामद कर लौटाए गए हैं। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। रंजीत गुप्ता/02/01/2026