राज्य
02-Jan-2026
...


मप्र-तेलंगाना समेत 15 राज्यों में घना कोहरा; उत्तराखंड में पहली बर्फबारी नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ (ईएमएस)। नए साल के पहले दिन से ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात के कई जिलों में बारिश हुई है। तमिलनाडु, दिल्ली-मुंबई में भी बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। राजस्थान के 20 जिलों में मावठा और बीकानेर में आधे घंटे तक ओले गिरे। जयपुर में पारा 5ए पहुंच गया। मैदानों के मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत 15 राज्यों में घना कोहरा है। यूपी के कानपुर में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। उत्तराखंड के चमोली जिले की नीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। आज 4 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट है। उधर, जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग ने बर्फबारी जारी है। कश्मीर घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोडऩे वाली मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान बर्फबारी हुई है। लाहौल स्पीति के कोकसर, सिस्सू, रोहतांग, कुंजम, शिंकुला दर्रा, बारालाचा व अटल टनल रोहतांग के अलावा चंबा के जोत व मणिमहेश, शिमला के कुफरी व नारकंडा और कुल्लू के सोलंग नाला में भी बर्फ के फाहे गिरे। वहीं ऊना में 2.2 मिलीमीटर और हमीरपुर के नेरी में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। हल्की बारिश व बर्फबारी के बाद मैक्सिमम और मिनिमम टैम्परेचर में गिरावट दर्ज की गई है। इससे सुबह-शाम व रात के तापमान में बड़ी गिरावट हुई है। 5 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। कुकुमसैरी में रात का पारा माइनस -6.2 डिग्री, ताबो में माइनस -6.8, कल्पा माइनस -3 डिग्री, कुफरी में माइनस -0.1 और नारकंडा में माइनस -1.0 डिग्री तक गिर चुका है। कुफरी और नारकंडा में भी इस विंटर सीजन में पहली बार तापमान माइनस में गया।