गांधीनगर (ईएमएस)| शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लागू ‘मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेरिट स्कॉलरशिप योजना’ के तहत वर्ष 2025-26 के लिए खाली पड़ी सीटों को भरने का अहम निर्णय लिया है। राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो सका था, उनके लिए पोर्टल पुनः खोल दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने 12 अप्रैल 2025 को आयोजित परीक्षा दी थी, पहली अस्थायी (प्रोविजनल) मेरिट सूची में शामिल थे, लेकिन पहली अंतिम (फाइनल) मेरिट सूची में स्थान नहीं पा सके और जिनका रजिस्ट्रेशन या चॉइस फिलिंग लंबित रह गई थी—वे अब इस योजना के अंतर्गत पुनः रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शिक्षा विभाग के इस फैसले से राज्य के अनेक मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता पाने का एक और अवसर मिलेगा। योजना के अंतर्गत कुल 25,000 मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें खाली पड़ी सीटों के लिए इस प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पात्र विद्यार्थी 15 जनवरी 2026 तक http://gssyguj.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान निर्धारित समय-सीमा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेज़/आधार-प्रमाण अपलोड करना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन से संबंधित विस्तृत मार्गदर्शिका और निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे नवीनतम अपडेट्स के लिए समय-समय पर पोर्टल पर विज़िट करते रहें। सतीश/02 जनवरी