राज्य
02-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस)। नववर्ष 2026 के शुभारंभ के साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और विश्वास उसकी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक धारकों को लौटाने की यह कार्रवाई न केवल संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि आधुनिक तकनीक के साथ मानवीय संवेदनशीलता को जोड़कर पुलिस आमजन की समस्याओं का समाधान कर रही है। इस समन्वित अभियान के अंतर्गत तीन जिलों में कुल 525 से अधिक मोबाइल फोन, जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 1 करोड़ 15 लाख 81 हजार रुपये है, सफलतापूर्वक बरामद कर नागरिकों को सौंपे गए। छिंदवाड़ा पुलिस ने उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए 47 लाख 11 हजार रूपए के 251 गुम मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सुरक्षित लौटाए । भोपाल शहर के जोन-04 क्षेत्र में पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) के माध्यम से एक विशेष तकनीकी अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों का क्रमवार परीक्षण किया गया। IMEI नंबर के आधार पर मोबाइल उपकरणों की पहचान करते हुए मोबाइल नंबर ट्रैकिंग, नेटवर्क गतिविधियों की निगरानी, सेवा प्रदाता कंपनियों से समन्वय तथा प्राप्त तकनीकी सूचनाओं का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया। निरंतर प्रयासों और समन्वित कार्रवाई के परिणामस्वरूप 154 गुम मोबाइल फोन, जिनका कुल अनुमानित मूल्य 27 लाख 20 हजार रुपये है, बरामद किए गए। नरसिंहपुर जिले में गुम मोबाइलों की बरामदगी को लेकर पूर्व में दर्ज शिकायतों के आधार पर तकनीकी विश्लेषण और सतत प्रयास किए गए। CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जानकारी एवं मैदानी स्तर पर की गई कार्रवाई के फलस्वरूप लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के 111 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को वापस किए गए। बैतूल जिले में कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी एवं अवैध बिक्री में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। सूचना तंत्र को सक्रिय रखते हुए तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के 9 चोरी के मोबाइल फोन जप्त किए गए। गुम एवं चोरी मोबाइलों की इस सफल बरामदगी ने नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया है। यह कार्रवाई इस तथ्य को रेखांकित करती है कि मध्यप्रदेश पुलिस तकनीक के प्रभावी उपयोग, सतत निगरानी और मानवीय दृष्टिकोण के माध्यम से जनहित से जुड़े मामलों में निरंतर ठोस परिणाम दे रही है। मध्यप्रदेश पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि मोबाइल गुम या चोरी होने की स्थिति में तत्काल नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं तथा CEIR पोर्टल के माध्यम से आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि मोबाइल की शीघ्र पहचान और बरामदगी सुनिश्चित की जा सके। ईएमएस, 02 जनवरी, 2026