राज्य
02-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) भागीरथपुरा में इन्दौर नगर निगम द्वारा सप्लाई दूषित पानी से मौतों के मामले में सरकार ने बहुत ही सख्त और सनसनीखेज निर्णय लेते हुए नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव को हटा दिया है। वहीं एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि भागीरथपुरा में हुई निगम लापरवाही के बाद हुई मौतों के मामले में इससे पहले नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव और एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया को कारण बताओ नोटिस जारी करते एडिशनल कमिश्नर सिसोनिया का ट्रांसफर किया गया था। वहीं, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया था। लेकिन अब सरकार ने मामले में और सख्त कार्रवाई करते निगम कमिश्नर को ही हटा एडीशनल कमिश्नर और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। आनन्द पुरोहित/ 02 जनवरी 2026