खेल
03-Jan-2026
...


मुम्बई (ईएमएस)। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के प्रशंसकों को उनसे इस साल भी आईपील के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर कई रिकार्ड अपने नाम करने की उम्मीद है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरबीबी) की ओर से खेलते हुए विराट के पास इस बार आईपीएल में अपने 300 छक्के पूरे करने का अवसर है। आईपीएल में अभी उनके नाम 291 छक्के दर्ज हैं और ऐसे में उन्हें 300 छक्कों तक पहुंचने के लिए केवल 9 छक्के चाहिये। इसी के साथ ही वह क्रिस गेल और रोहित शर्मा की तरह 300 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं विराट को आईपीएल में अपने 9000 रनों को पूरा करने के लिए सिर्फ 339 रनों की जरूरत है। उन्होंने अभी तक 259 पारियों में 8,661 रन बनाये हैं और 9,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें केवल 339 रनों की जरूरत है। इस आंकड़े तक पहुंचते ही वह आईपीएल इतिहास में इस 9000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। विराट आईपीएल में शुरुआत से ही आरसीबी से खेलते आये हैं। वहीं उनके अभी आईपीएल में 145 अर्धशतक हैं । ऐसे में उन्हें 150 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए केवल 5 और अर्धशतक चाहियेहै। अगर विराट इसमें सफल रहते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद इतने अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।एकदिवसीय प्रारुप की बात अभी विराट के नाम 296 पारियों में 14,557 रन हैं। ऐसे में 15,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 443 रनों की और जरूरत है। उनके फार्म देखते हुए ये तय है कि वह ये रन बना लेंगे। ऐसा करते ही वह 15000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जांयेंगे। अभी ये रिकार्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। गिरजा/ईएमएस 03 जनवरी 2026