खेल
03-Jan-2026
...


चेन्नई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्ग्ज स्पिनर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा है कि टूर्नामेंटों की बढ़ती संख्या और एकदरफा मैचों से खेल का रोमांच कम हो रहा है। साथ ही कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में कोई मैच देखने नहीं आयेगा। अश्विन के अनुसार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के स्तर में बढ़ते अंतर के कारण ऐसे मैच हो रहे है जिससें रोमांच नहीं रहा है। टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में एकतरफा मैचों की संख्या लगातार बढ़ रही है अगर ऐसा होता रहा तो एक समय लोग स्टेडयम आना बंद कर देंगे। इस स्पिनर ने कहा, इस बार टी20 विश्वकप में भारत और अमेरिका, भारत और नामीबिया जैसे मैचों को शायद ही कोई देखने आये। इस प्रकार के मैच खेल का आनंद कम कर देते हैं। विश्व कप पहले हर चार साल में एक बार होता था। इसी वजह से लोगों का आकर्षण बना रहता था। भारतीय टीम तब पहले दौर में इंग्लैंड या श्रीलंका से खेलती थी और मैच में रोमांच रहता था। साल 2026 पुरुष टी20 विश्व कप में 20 टीमें भाग लेंगी और यह 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। भारतीय टीम पिछली विजेता होने के कारण इसमें अपने खिताब का बचाव करेगी। गिरजा/ईएमएस 03 जनवरी 2026