राज्य
03-Jan-2026
...


- जबलपुर में मिठाई दुकान पर विवाद ने लिया सांप्रदायिक तनाव का रूप - लाठीचार्ज तक पहुंचा मामला जबलपुर (ईएमएस)। शुक्रवार देर रात जबलपुर के संवेदनशील कमानिया गेट इलाके में एक मामूली शिकायत ने बड़े बवाल का रूप ले लिया। मशहूर बड़कुल स्वीट्स में भजिया ठंडी होने की बात पर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट, आपत्तिजनक टिप्पणियों और फिर लाठीचार्ज तक पहुंच गई। हालात ऐसे बिगड़े कि पुलिस को कई थानों का बल बुलाना पड़ा और इलाके को छावनी में तब्दील करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, व्यापारी राजकुमार जैन देर रात बड़कुल स्वीट्स में भजिया खाने पहुंचे थे। उन्होंने काउंटर पर मौजूद मैनेजर से भजिया ठंडी होने की शिकायत की। इसी बात पर दुकानदार पक्ष और ग्राहक के बीच बहस शुरू हो गई, जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि दुकान कर्मचारियों ने अपने साथियों को बुलाकर ग्राहक के साथ मारपीट की। - समुदाय विशेष पर टिप्पणी से भड़की आग विवाद के दौरान जैन समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप भी सामने आया। इसकी खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपियों को सौंपने की मांग करने लगे। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मारपीट के आरोपी अपनी जान बचाने के लिए दुकान के अंदर ही छिप गए। - पुलिस के खिलाफ भी गूंजे नारे घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ का आक्रोश शांत नहीं हुआ। नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कमानिया गेट से लेकर बड़ा फुहारा और खोवा मंडी तक पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। - तीन आरोपी हिरासत में, जांच जारी पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि कमानिया गेट क्षेत्र पहले भी तनाव और गुटीय संघर्षों के लिए संवेदनशील रहा है। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।