- तीन अधिकारियों के घर बने निशाना - सहायक अनुभाग अधिकारी के घर चोरी बिलासपुर (ईएमएस)। नए साल की रात हाईकोर्ट आवासीय परिसर चकरभाठा में चोरी की लगातार तीन घटनाओं से हडक़ंप मच गया। शीतकालीन अवकाश के चलते अधिकांश अधिकारी अपने गृहग्राम गए हुए थे, इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने कुंदा काटकर ताले तोड़े और घरों से नकदी व कीमती सामान पार कर दिया। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहायक अनुभाग अधिकारी के घर चोरी- सेक्टर जी में रहने वाले अजय लक्षकार (45) जो छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सहायक अनुभाग अधिकारी हैं, वे अवकाश के कारण 25 दिसंबर को परिवार सहित जबलपुर गए हुए थे। 1 जनवरी की सुबह करीब 8.30 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का कुंदा कटा हुआ है और ताला गायब है। मौके पर पहुंचने पर घर के अंदर सामान बिखरा मिला। चोर घर से हजारों का सामान उड़ा ले गए थे। एक और सहायक अनुभाग अधिकारी के घर चोरी- दूसरी घटना हाईकोर्ट कॉलोनी सेक्टर-3, की है। यहां रहने वाले पितांबर प्रसाद साहू (42), जो सहायक अनुभाग अधिकारी हैं, वे अवकाश में अपने गृहग्राम सरवानी गए थे। 1 जनवरी की सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा होने की जानकारी दी। घर लौटने पर उन्होंने पाया कि पूजा स्थल से 2000 रुपये नकद, चांदी के दो सिक्के और दो बेडशीट समेत अन्य सामान गायब है। प्राइवेट सेक्रेटरी के घर बड़ी चोरी- तीसरी और सबसे बड़ी वारदात सेक्टर-3 के एक मकान में हुई है। यहां रहने वाली वैशाली नागरिया (32), जो हाईकोर्ट में प्राइवेट सेक्रेटरी हैं, वे अवकाश के कारण मायके गई हुई थीं। 31 दिसंबर की रात पड़ोसियों ने घर से आवाज आने की सूचना दी। सुबह लौटने पर देखा गया कि मुख्य दरवाजे का कुंदा व सेंटर लॉक तोड़ा गया, अलमारी और लॉकर क्षतिग्रस्त थे। चोर 3000 रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े थे। अलग-अलग टीमें बनाकर पुलिस जुटी जांच में- तीनों मामलों में थाना चकरभाठा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। हाईकोर्ट के अधिकारियों के घरों में चोरी की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है, कुछ संदेहियों से पूछताछ भी की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 03 जनवरी 2026