राज्य
03-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) दोस्तों के साथ मोबाइल पर गेम खेल रहे नौवीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला जूनी इंदौर क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार घायल छात्र का नाम आलोक मंगरोलिया निवासी जबरन कॉलोनी है।‌पुलिस के अनुसार घटना के समय आलोक अपने दोस्तों अज्जू और नटू के साथ बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी वहां गोविंद नामक युवक आया और गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू निकालकर आलोक पर तीन वार कर दिए जिससे आलोक के कंधे, पसली और पीठ में गंभीर चोटें आईं, काफी खून बहने लगा। घायल छात्र को दोस्त और परिजनों ने तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आलोक पढ़ाई के साथ वेटलिफ्टिंग भी करता है।