- कॉर्बिन, डेवाल्ड जैसे युवाओं को मिली जगह, स्टब्स बाहर हुए जोहानिसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने अगले माह होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप 2026 के लिए टीम घोषित कर दी है। सीएसए की पुरुष चयन समिति ने एडेन मार्करम की कप्तानी में विश्वकप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है। ये टूर्नामेंट 07 फरवरी से 08 मार्च तक संयुक्त रुप से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। इस टीम में कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की भी टीम में वापसी हुई है। रबाडा पसली में चोट के कारण भारत के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज से बाहर थे। वहीं हैरानी की बात है कि अनुभवी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को इस टीम में जगह नहीं मिली है। स्टब्स को पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन के कारण टीम में जगह नहीं मिल पायी है। उनका प्रदर्शन भारत दौरे पर अच्छा नहीं रहा था। वहीं स्पिनर के तौर पर टीम में केशव महाराज को जगह मिली है। उनका सहायोग नये स्पिनर जॉर्ज लिंडे करेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक पुरुष टी20 विश्व कप नहीं जीता है। ऐसे में उसका लक्ष्य इस बार किसी भी हाल में जीत दर्ज करना रहेगा। पिछली बार उसे फाइनल में भारतीय टीम ने हराया था। इस बार दक्षिण अफ्रीका की टीम को ग्रुप-डी में रखा गया है। यहां उसका मुकाबला अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत 09 फरवरी को कनाडा के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टीम इस प्रकार है: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश और एनरिक नॉर्किया। ग्रुप मैचों का कार्यक्रम 09 फरवरी दक्षिण अफ्रीका और कनाडा, अहमदाबाद 11 फरवरी दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान, अहमदाबाद 14 फरवरी दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 18 फरवरी दक्षिण अफ्रीका और यूएई, दिल्ली ईएमएस 03 जनवरी 2026