नई दिल्ली (ईएमएस)। वेनेजुएला की राजधानी कराकस में शनिवार देर रात एक के बाद एक कई जोरदार धमाकों के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया गया है और उन्हें देश से बाहर भेज दिया गया है। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। हालांकि, इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। ट्रंप की घोषणा से कुछ घंटे पहले कराकस और उसके आसपास तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कई इलाकों में आग, धुआं और जलती इमारतें दिखाई दीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कराकस में कम से कम सात धमाके हुए और फाइटर जेट्स की उड़ान भी देखी गई। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जबकि लोग घबराकर सड़कों पर निकल आए। अमेरिकी मीडिया संस्थानों अधिकारियों के हवाले से दावा किया कि इन हमलों में अमेरिकी सेना की भूमिका थी। वहीं, वेनेजुएला सरकार ने अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति मादुरो की सरकार ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला की संप्रभुता और जनता के खिलाफ किया गया यह सैन्य आक्रमण बेहद गंभीर है और इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने खारिज किया जाता है। गौरतलब है कि ट्रंप बीते कई हफ्तों से वेनेजुएला में ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ जमीनी हमले की धमकी दे रहे थे। अमेरिका ने कैरेबियन क्षेत्र में भारी नौसैनिक और हवाई ताकत तैनात की थी, जिसमें उन्नत विमानवाहक पोत यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड भी शामिल है।मादुरो पहले ही ड्रग तस्करी से जुड़े सभी आरोपों को खारिज करते हुए कह चुके हैं कि अमेरिका उन्हें सत्ता से हटाने की साजिश कर रहा है, क्योंकि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है। फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और पूरी दुनिया की नजरें इस घटनाक्रम पर टिकी हैं।