- विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर उत्साह और ऊर्जा का माहौल चरम पर गुना (ईएमएस)। शहर में कल होने जा रहे विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर उत्साह और ऊर्जा का माहौल चरम पर है। सम्मेलन की तैयारियों ने पूरे गुना नगर को धार्मिक और सांस्कृतिक रंग में सराबोर कर दिया है। शहर की हर गली और बस्ती को भगवा ध्वजों से सजाया गया है, जबकि प्रमुख चौराहों पर भव्य स्वागत द्वारों का निर्माण किया जा रहा है। युवाओं और सम्मेलन समितियों की सक्रिय सहभागिता ने पूरे वातावरण को भगवामय कर दिया है, जहाँ प्रत्येक समाजजन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पण भाव से जुटा हुआ है। सनातन संस्कृति, हिंदू एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित यह भव्य कार्यक्रम 4 जनवरी 2026, रविवार दोपहर 12:00 बजे नगर की कुल 12 बस्तियों में एक साथ प्रारंभ होगा। सम्मेलन के लिए निर्धारित स्थलों में श्री कृष्णा बस्ती (विंध्याचल स्कूल), गोपाल बस्ती (दुर्गा चौक, कैंट), विवेकानंद बस्ती (हीरा बाग मैदान), हनुमान बस्ती (मिडिल स्कूल, प्रगाढ़), श्री दुर्गा बस्ती (सिसोदिया कॉलोनी), जय श्री महावीर बस्ती (कुंदन निवास), शीतला बस्ती (कस्तूरबा कॉलेज मैदान), सावित्री बस्ती (लव-कुश मंदिर), बूढ़े बालाजी बस्ती (मां दुर्गा मैदान), अवंतिका बस्ती (कस्तूरी गार्डन), जगन्नाथपुर बस्ती (नसिया जी का गार्डन) और गणेश बस्ती (शहनाई गार्डन) को भव्य रूप से तैयार किया गया है। इन सभी स्थानों पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन को जोड़ा जाएगा।- सीताराम नाटानी