क्षेत्रीय
05-Jan-2026
...


- गंभीर हालत में जेलर , भोपाल रेफर राजगढ़ (ईएमएस) गत दिवस जिले की नरसिंहगढ़ उप जेल में एक बंदी और जेलर के बीच हुई कहासूनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आए बंदी ने जेलर पर हमला कर दिया, जिससे जेलर के सिर में गंभीर चोट आई है l प्राथमिक उपचार के बाद जेलर को भोपाल रेफर किया गया है lमिली जानकारी के अनुसार, उप जेल के जेलर राम शंकर पटेल नियमित निरीक्षण के लिए जेल में पहुंचे थे, इस दौरान उनकी जेल में बंद पंडित दयाशंकर नामक बंदी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बंदी पंडित दयाशंकर ने गुस्से में आकर जेलर के साथ मारपीट कर दी , जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है l जेल प्रहरी तत्काल उन्हें नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनके सिर में चार टांके लगाए गए।उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे भोपाल रेफर कर दिया है l पुलिस ने जेलर की शिकायत पर बंदी पंडित दयाशंकर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बंदी पंडित दयाशंकर पहले से ही एक गंभीर मामले में जेल में बंद है। वह कुरावर क्षेत्र में गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। घटना से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले लेन-देन को लेकर पंडित दयाशंकर और उनके साथी एक युवक पर गोली चलाने की घटना में शामिल थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नरसिंहगढ़ उप जेल में हुई यह घटना सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जेल में बंदियों और अधिकारियों के बीच तनाव बढ़ने की स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है। जेल प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की योजना बनाई है।इधर जेलर की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनका इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। रविकुमार (राजगढ़ )5/1/2026