क्षेत्रीय
03-Jan-2026
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में जहरीले पानी से हुई मौतों के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवासियों को पीने के पानी को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है। आप ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि इंदौर की घटना एक बड़ी चेतावनी है। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद ऐसी त्रासदी हुई, जो दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों में भी हो सकती है। आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि इंदौर की घटना खतरे की बड़ी चेतावनी है। ऐसे में दिल्ली की जनता को भी पीने के पानी को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। मध्यप्रदेश समेत देश के लगभग सभी बड़े शहरों में भाजपा की सरकार है। पूरा देश इंदौर में भाजपा सरकार की लापरवाही को देख चुका है। इंदौर जैसी घटना दूसरे शहरों में भी संभव है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/03/ जनवरी/2026