- आज भोपाल में आयोजित बैठक में शामिल होंगे कार्यकर्ता और पदाधिकारी राजगढ़( ईएमएस) बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन बहुजन समाज पार्टी द्वारा जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा l कार्यक्रम की भव्य तैयारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक गत दिवस ब्यावरा स्थित रेस्ट हाउस में आयोजित की गई l बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के वरिष्ठ नेता डॉ.राजेन्द्र सूर्यवंशी उपस्थित थे, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से बहनजी का जन्मदिन जनकल्याण दिवस व आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाने के साथ ही 4 जनवरी को भोपाल में प्रदेश स्तरीय बैठक में सभी से शामिल होने की अपील कीl बैठक को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि रामबाबू शिवहारे ने सभी से पार्टी को मजबूत करने की बात कही l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बसपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह वर्मा ने भी अपनी बात रखते हुए सभी से मिलजुलकर पार्टी के काम को आगे बड़ाने की अपील की l बैठक में रुस्तम सिंह इंदौरिया,पूर्व जिला प्रभारी ने भी अपने विचार रखेl बैठक का सफल संचालन देशराज सिंह गोलिया,जिला महासचिव ने किया l बैठक में दिनेशचंद्र राठौर,जिला सचिव व पूर्व प्रत्याशी देवी सिंह अहिरवार, पूर्व जिला महासचिव प्रकाश वर्मा,विधानसभा प्रभारी एडवोकेट बीरमलाल, माखन वर्मा,विनोद वर्मा,दीपक सूर्यवंशी, दिनेश वर्मा,सोनू,भगवान सिंह,विशाल,अर्जुन,जगदीश सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित हुएl रविकुमार (राजगढ़)3/1/2026