राज्य
ठाणे, (ईएमएस)। बिग बॉस मराठी सीजन 3 के रनर-अप और अभिनेता जय दुधाने को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट के पास गिरफ्तार किया है। ठाणे पुलिस ने जय को 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। जय दुधाने फिटनेस इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। वह बिग बॉस 3 में कंटेस्टेंट थे। उनपर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। दरअसल पुलिस ने उन पर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर एक ही दुकान कई लोगों को बेचने की शिकायत दर्ज किया है। इस मामले में जय दुधाने के साथ उनके दादा-दादी, मां और बहनों को भी एफआईआर में शामिल किया गया है। फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।