मनोरंजन
05-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। नया साल 2026 की शुरुआत देशभक्ति फिल्म इक्कीस की रिलीज़ से हुई। धर्मेंद्र दिवंगत अभिनेता की भूमिका में उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं, जबकि जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी है और इसमें अगस्त्य नंदा लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आए। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बहादुरी को बड़े पर्दे पर जीवंत करती है। इस फिल्म में सिमर भाटिया ने भी डेब्यू किया है। जनवरी में और भी देशभक्ति से प्रेरित फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 23 जनवरी को बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में आएगी, जो साल 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे। फिल्म लोंगेवाला की लड़ाई और भारतीय सैनिकों की अद्वितीय वीरता पर आधारित है। स्पाई और एक्शन प्रेमियों के लिए धुरंधर 2 19 मार्च को रिलीज होगी। आदित्य धर की यह फिल्म रणवीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना के साथ पिछले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाएगी, जिसमें रिवेंज, जासूसी और देशभक्ति का मिश्रण देखने को मिलेगा। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान 17 अप्रैल को रिलीज होगी। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2020 की गलवान घाटी की वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों की बहादुरी और कर्नल बी. संतोष बाबू के वीरता का प्रदर्शन किया गया है। इसके अलावा, इसी महीने अल्फा रिलीज होने की संभावना है। शिव रवैल निर्देशित यह फिल्म यश राज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें आलिया भट्ट, शरवरी वाघ, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। दो महिला एजेंट्स के थ्रिलिंग मिशन्स इसे एक्शन से भरपूर बनाते हैं। अगस्त में प्रभास की फौजी रिलीज होने की उम्मीद है। सुदामा/ईएमएस 05 जनवरी 2026