मनोरंजन
05-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। स्क्रिप्ट राइटर कृष पाठक और अभिनेत्री सारा खान दोनों अब सिर्फ लाइफ पार्टनर ही नहीं, बल्कि बिजनेस और क्रिएटिव पार्टनर भी बन चुके हैं। कपल ने मिलकर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और फिलहाल कई रचनात्मक प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं। सारा और कृष इन दिनों एक फीचर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, वहीं अलग-अलग जॉनर के चार गाने भी तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा दोनों देश के कई शहरों में लाइव शोज के जरिए परफॉर्म भी कर रहे हैं। सारा खान ने बताया कि उनका सबसे बड़ा और खास प्रोजेक्ट एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग फरवरी महीने से शुरू होने वाली है। यह फिल्म उनके खुद के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाई जाएगी, जिसमें कई कलाकार नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म में सारा और कृष दोनों ही अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। अपने अनुभव साझा करते हुए सारा ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि वह अपने पसंदीदा इंसान के साथ सबसे ज्यादा समय बिता पा रही हैं। हालांकि, काम के दौरान कभी-कभी मतभेद और नोंकझोंक भी होती है, लेकिन यही चीज रिश्ते को और मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि एक-दूसरे के काम करने के तरीके को करीब से देखना उनके लिए बेहद दिलचस्प है। सारा ने यह भी कहा कि प्रोडक्शन हाउस शुरू करने का फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि वे जीवनसाथी होने के साथ-साथ प्रोफेशनल पार्टनर के तौर पर भी एक-दूसरे को बेहतर समझते हैं। जहां सारा बजट-फ्रेंडली और क्रिएटिव कंटेंट को प्राथमिकता देती हैं, वहीं कृष बड़े स्केल पर सोचते हैं। इसके बावजूद म्यूजिक के मामले में दोनों की सोच पूरी तरह मेल खाती है। सुदामा/ईएमएस 05 जनवरी 2026