अंतर्राष्ट्रीय
05-Jan-2026
...


परिवार के 20 सदस्यों के लिए प्लान बी तैयार लंदन (ईएमएस)। ईरान के इस्लामिक गणराज्य के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर भाग सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद खबर हैं कि उन्होंने अपना एक एस्केप प्लान तैयार कर रखा है। इस प्लान के तहत देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन अगर और तेज होते हैं, तब खोमनेई रूस भाग सकते हैं। ब्रिटिश अखबार यह दावा किया है। ब्रिटिश अखबार ने दावा किया हैं कि खामेनेई के इस प्लान को प्लान बी बताया गया है। इसके तहत 86 साल के खामेनेई के साथ उनके परिवार और सहयोगियों सहित करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर ले जाने की व्यवस्था की गई है। इस प्लान में खामेनेई की विशाल संपत्ति नेटवर्क को भी बाहर ले जाने का रास्ता है। इस संपत्ति की कुल कीमत करीब 95 अरब डॉलर आंकी गई थी। इसमें ‘सेताद’ संगठन भी शामिल है, जिसे ईरान के सबसे शक्तिशाली संगठनों में गिना जाता है, साथ ही अयातुल्ला से जुड़ी अर्ध-राज्य संचालित चैरिटेबल फाउंडेशनों का एक सिस्टम भी है, जिन पर वित्तीय पारदर्शिता को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं। ब्रिटिश अखबार ने खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा कि प्लान बी खामेनेई और उनके बेहद करीबी सहयोगियों व परिवार के लिए तैयार किया है। इसमें उनके बेटे और नॉमिनेटेड उत्तराधिकारी मोजतबा खामेनेई भी शामिल हैं। रिपोर्ट में पूर्व इजरायली खुफिया अधिकारी बेनी साबती के अनुसार, खामेनेई रूस के लिए रवाना हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास भागने के लिए और कोई जगह नहीं है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि खामेनेई पहले भी यह भरोसा जता चुके हैं कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सराहना करते हैं और उनका मानना है कि ईरानी संस्कृति, रूसी संस्कृति से अधिक मिलती-जुलती है। आशीष दुबे / 05 जनवरी 2026