रोड्रिगेज ने कहा- वेनेजुएला कभी भी किसी देश की कॉलोनी नहीं बनेगा वाशिंगटन,(ईएमएस) अमेरिका की ओर से वेनेजुएला पर की गई कार्रवाई के बाद लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने विरोध में रैली निकाली कर अमेरिकन साम्राज्यवाद की निंदा की। ब्राजील के ब्रासीलिया में भी वेनेजुएला दूतावास के बाहर वेनेजुएला के समर्थन में लोग खड़े नजर आए। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने क्यूबा की राजधानी हवाना में वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी सैन्य हमले की निंदा की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इक्वाडोर के क्विटो में लोग वेनेजुएला पर अमेरिका के हालिया हमलों और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग अमेरिकी सैन्य हमले की निंदा करने वाले एक कार्यक्रम में शामिल हुए। सैन साल्वाडोर में भी लोगों ने अमेरिकी हमले और मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में अमेरिकी दूतावास के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। न्यूयॉर्क सिटी और जापान की राजधानी टोक्यो में भी लोगों ने इसका विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान एक महिला वेनेजुएला के समर्थन में नारा लगा रही थी। चिली के सेंटियागो, इटली के नेपल्स और ग्रीस के एथेंस में भी लोगों ने अमेरिकी एक्शन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। इसके अलावा भारत की राजधानी नई दिल्ली में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि निकोलस मादुरो दक्षिणी अमेरिकी देश के एकमात्र राष्ट्रपति हैं। रोड्रिगेज ने शनिवार को कहा था कि वेनेजुएला कभी भी किसी देश की कॉलोनी नहीं बनेगा। गृह, विदेश मामलों के मंत्रियों और दूसरे अधिकारियों के साथ रोड्रिगेज ने मांग की है कि अमेरिका मादुरो और उनकी पत्नी को रिहा करे। इसके साथ ही उन्होंने वेनेजुएला के लोगों से शांत रहने, मिलकर चुनौतियों का सामना करने और देश की आजादी की रक्षा करने की अपील की। बता दें अमेरिका की ओर से किए गए इस हमले में अब तक 40 लोगों की मौत हुई है, जिसमें वेनेजुएला के आम नागरिक भी शामिल हैं। सिराज/ईएमएस 05जनवरी26 ------------------------------------