विवाद पर वारदात आरोपियों में नाबालिग भी शामिल जबलपुर, (ईएमएस)। भेड़ाघाट थाना अतंर्गत सहजपुर में गत शनिवार 3 जनवरी को स्कार्पियो सवार युवक की हत्या करने वालें आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया| घटना की वजह तात्कालिक विवाद होना बताया जा रहा है| इस अंधे हत्याकांड का राजफाश करते हुए भेड़ाघाट पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने इस मामलें में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में एक नाबालिग भी शामिल है| उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए तथा घटना स्थल के आसपास उपस्थित व्यक्तियों से पूछताछ कर पतासाजी के आधार पर चिन्हित करते हुए संदेहियों नकुल कोल उम्र 19 वर्ष, नितिन उर्फ ग्ज्जू बर्मन उम्र 20 वर्ष शहपुरा, दुर्गेश बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी शहपुरा, दीपक बर्मन उम्र 20 वर्ष शहपुरा, सौरभ ठाकुर उर्फ कालू उम्र 19 वर्ष सहजपुर थाना भेडाघाट, अनिकेत उर्फ नंदी कोल उम्र 23 वर्ष सहजपुर थाना भेडाघाट व एक 16 वर्षिय नाबालिग को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि महेन्द्र उर्फ अभिषेक साहू का विवाद 3 जनवरी को सौरभ ठाकुर उर्फ गोलू से हो गया था। जिस पर उनके द्वारा दो गाडी दो पहिया बिना नम्बर की पल्सर एवं हीरो डिलक्स क्रमांक एमपी 20 एनई 9469 से तीन तीन व्यक्ति सवार होकर सहजपुर ब्रिज के पास सर्विस रोड पहुँचे जहॉ महेन्द्र उर्फ अभिशेक साहू की नकुल कोल तथा नितिन उर्फ गज्जू बर्मन के द्वारा चाकुओ से हमला कर हत्या कर दी गई । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर एवं हीरो डिलक्स क्र. एमपी 20 एनई 9469 तथा घटना के वक्त पहने हुए कपडे तथा दो बटनदार चाकू जप्त किए हैं| आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । सुनील साहू / मोनिका / 05 जनवरी 2026/ 06.00