राज्य
05-Jan-2026
...


2 गिरफ्तार, बाकी की तलाश, 30 लाख का माल बरामद जबलपुर, (ईएमएस)। शहर से 15 किलोमीटर दूर पनागर थाना क्षेत्र के व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र कमानिया में भूरा ज्वैलर्स के संचालक के साथ हुई 30 लाख की लूट के मामले में घटना के लगभग 20 दिन बाद पुलिस ने यूपी निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं| यह अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं| पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 लाख के जेवर व घटना में प्रयुक्त दो दोपहिया वाहन व एक मोबाइल जब्त किया हैं| अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी मदद से उक्त वारदात के एक आरोपी 39 वर्षीय दीपक त्रिपाठी और 32 वर्षीय गोविंद पांडे उर्फ कान्हा निवासी प्रयागराज को कपिलनगर नागपुर से पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद 152 ग्राम सोने के आभूषण, 3010 ग्राम चांदी के आभूषण, 1 लाख नगद कुल 30 लाख रुपए का माल बरामद किया हैं| यहां ज्ञातव्य है कि गत16 दिसम्बर को पनागर कमानिया में रोजाना की तरह भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सोनी और उनका पुत्र संभव सोनी मेन रोड के समीप दुकान बंद कर बेटा संभव सोनी के साथ सोने और चांदी के आभूषण के 3 बैग लेकर घर की ओर जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच अज्ञात नकाबपोश बदामाशों ने बाप बेटे को कट्टा दिखाकर बैग छीनने का प्रयास किया। जब दुकान संचालक सुनील सोनी ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने गोली चला दी, जो कि संचालक की कमर मे लगी और वह गिर पड़े। संभव के चिल्लाने पर एक अन्य नकाबपोश ने उसके पिता सुनील को चाकू से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद सभी लुटेरे जेवरों से भरे तीन बैग छीनकर भाग गए थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रतापगढ़ निवासी वीरेंद्र यादव, प्रयागराज निवासी दीपक त्रिपाठी और उनके सहयोगी गोविंद पांडे, रवि पासी, रंजीत यादव, सत्यम तिवारी ने मिलकर वारदात की थी| शेष आरोपियों की अभी तलाश की जा रही हैं| सुनील साहू / मोनिका / 05 जनवरी 2026/ 02.54