05-Jan-2026
...


टोल कर्मचारी ने पूर्व विधायक पर लगाए संरक्षण देने के आरोप राजगढ़ (ईएमएस ) गत दिवस ब्यावरा के पास कचनारिया टोल टैक्स पर बिना टोल दिए बेरियर तौड़ते हुए कार निकालने पर जमकर हुआ l हंगामा होता देख भारी संख्या में भीड़ टोल टैक्स पर एकत्रित हो गई। जिससे विवाद की स्थिति बन गई। टोलकर्मी के साथ भीड़ में शामिल पडोनीया गांव सहित आसपास के लोगों ने धक्कामुक्की करते हुए मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही सिटी और देहात पुलिस टीम टोल टैक्स पहुंची और विवाद शांत कराया l टोलकर्मी के साथ मारपीट करने पर पांच लोगों पर देहात पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इधर पीड़ित टोल कर्मचारी विश्राम सिंह गुर्जर ने पूर्व विधायक पुरसोत्तम दाँगी पड़ोनिया और उनके भाई हरी सरपंच पर आरोपियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए है l जानकारी अनुसार विगत दिवस दोपहर 2 बजे के लगभग संजय राजपूत मलावर थाने के धुर्ला निवासी दुर्गेश दांगी की कार लेकर भोपाल की तरफ जा रहा था।जब टोल टैक्स पर टोलकर्मी द्वारा टोल टैक्स मांगा गया तो संजय ने टोल टैक्स नहीं दिया तो कर्मचारी ने कार को खड़ी करवा ली। इसके बाद संजय ने कार मालिक को फोन लगाया। कार मालिक टोल टैक्स पहुंचा और बिना टैक्स दिए कार लेकर चला गया। इसके बाद संजय और टोल कर्मी विश्राम गुर्जर सुंदरहेड़ा के बीच कहासूनी हो गई। बहस होने पर संजय ने दोबारा फोन कर दुर्गेश को टोल टोक्स बुलाया। दुर्गेश 15-20 साथियों के साथ टोल टैक्स पहुंचा और टोल कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करने लगा l जिससे टोल पर बड़ी संख्या में भीड़ पहुंचने से विवाद की स्थिति बन गई। इस दौरान दुर्गेश और उसके साथी पवन दांगी धुरला, गोकरण दांगी पड़ोनिया , देवराज दांगी पड़ोनिया के साथ 15-20 लोगों द्वारा टोल कर्मचारी विश्राम गुर्जर के साथ धक्कामुक्की कर मारपीट कर दी। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों पक्षों में विवाद होता रहा। सूचना पर सिटी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ और देहात थाना प्रभारी प्रवीण कुमार जाट पुलिस टीम के साथ टोल टैक्स पहुंचे, जहां दोनों पक्षों को समझाइश के बाद विवाद शांत करवाया। लगभग आधे घंटे से अधिक समय की समझाइश के बाद विवाद शांत हुआ।देर शाम देहात थाने में टोल कर्मी विश्राम सिंह गुर्जर की शिकायत पर संजय, दुर्गेश, पवन, गोकरण और देवराज के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एसडीओपी प्रकाश शर्मा ने बताया कि कार मालिक और चालक द्वारा टोल कर्मी के साथ बदसलूकी की है। टोल कर्मी की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जब इस सम्बन्ध में ईएमएस ने पूर्व विधायक पुरसोत्तम दाँगी से चर्चा की तो उन्होंने कहा की मेरा और मेरे भाई का ऐसी घटनाओ से कभी कोई सम्बन्ध नहीं रहा है l कुछ लोग गांव और समाज के होने के कारण बेवजह मेरा नाम लेकर झूठे आरोप लगाते है l मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है ना ही में किसी को संरक्षण देने जैसी राजनीति करता हुँ l सभी आरोप बेबुनियाद है l रविकुमार/05जनवरी2026