व्यापार
05-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश के अग्रणी जलविद्युत उत्पादन कंपनी एनएचडीसी लिमिटेड में 01 जनवरी, 2026 को ओम प्रकाश ने प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया हैं, इससे पूर्व ओम प्रकाश एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, बनीखेत में कार्यपालक निदेशक के पद पर कार्यरत थे। ओम प्रकाश ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया, जिसके उपरांत वर्ष 1994 में एनएचपीसी की हिमाचल प्रदेश स्थित चमेरा- जलविद्युत परियोजना में प्रशिक्षु अभियंता (इलैक्ट्रिकल) के रूप में अपना करियर शुरू किया । एनएचपीसी में 32 वर्ष से अधिक अपने सेवाकाल मे, ओम प्रकाश ने उत्तरोत्तर नई ऊँचाईयों को छुआ और विविध कार्यक्षेत्रों मे निपूर्णता से कार्य करते हुए चमेरा-ढ्ढ विद्युतगृह परिसंचालन व रख-रखाव कार्य मे विशिष्ट भूमिका निभाई एनएचडीसी निगम मुख्यालय एवं इंदिरासागर परियोजना मे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहते हुए एनएचडीसी की दोनों परियोजनाओ की कमीशनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। एनएचपीसी निगम मुख्यालय , फरीदाबाद में अपनी तैनाती के दौरान टी&आरई विभाग, आरईसी, लेह एवं कारगिल तथा किशनगंगा परियोजना मे इलैक्ट्रिकल- मैकेनिकल कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया । इसके उपरांत जम्मू कश्मीर स्थित सेवा-IV परियोजना मे परियोजना प्रमुख के रूप मे पदस्थ रहे । वर्ष 2022 मे तीस्ता-V पावर स्टेशन मे प्रभारी के रूप मे बाढ़ आपदा से नुकसान के उपरांत पुर्ननिर्माण कार्य का सक्षम नेतृत्व किया तथा उरी पावर स्टेशन मे भी स्टेशन प्रभारी के रूप मे कार्यरत रहे । ओम प्रकाश की छवि सदैव सरल, सहज, व्यवहार कुशल, मिलनसार व्यक्तित्व के साथ विभिन्न क्षमता के कार्य करते हुए निष्ठावान, कर्मठ, दूरदर्शी होने के साथ साथ बेहतर प्रशासक के रूप मे सफल अधिकारी की रही है । एनएचडीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्यम है, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी । वर्तमान मे इसके दो पावर स्टेशन इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों के तहत दो सोलर परियोजना - सांची सोलर प्रोजेक्ट (08 मेगावाट) व ओंकारेश्वर सोलर लोटिंग प्रोजेक्ट (88 मेगावाट) से उत्पादित शत प्रतिशत विद्युत मध्यप्रदेश राज्य को दी जा रही है । आशीष पाराशर, 05 जनवरी, 2026