इन्दौर (ईएमएस) दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा में एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र के आक्सफोर्ड इंटरनेशनल कालेज का है जहां परीक्षा के दौरान एक महिला कर्मचारी ने उसके कान में ईयरफोन देख पकड़ा और उसे पुलिस के सुपुर्द किया। गांधीनगर थाना पुलिस ने छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी अनिल यादव के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित आक्सफोर्ड इंटरनेशनल कालेज को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के लिए एजुक्वालिटी एजेंसी को वेंडर के रूप में चुना गया था। कंपनी के वैन्यू हेड राहुल रावत ने परीक्षार्थी जितेंद्रसिंह खटाना निवासी बैसोरा भरतपुर के खिलाफ रिपोर्ट की। राहुल ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि जितेंद्र को ईयरफोन पर बात करते हुए देख डेस्क मैनेजर कुमारी गौरी ने पकड़ा और उसकी सूचना दी जिसके बाद उसकी वीडियोग्राफी करवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते उसको पुलिस के हवाले किया। जितेंद्र के अनुसार वह अंतरवस्त्रों में ब्लूटूथ छुपाकर लाया था। जैसे ही परीक्षा शुरू हुई जरूरी कार्य से बाहर गया और ईयरफोन (डिवाइस) लगा लिया। पूछताछ में उसने अपने चाचा और पिता से बात करने का बताया है। फिलहाल पुलिस उससे मामले में गहन पूछताछ कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 07 जनवरी 2026