रायपुर(ईएमएस)। रायपुर नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत बोरियाखुर्द क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में आरडीए बिल्डिंग के पास लगभग 3 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान डीपीसी मुरुम से बने अवैध मार्ग को तोड़कर पूरी तरह बाधित किया गया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले जोन 10 क्षेत्र में दो अवैध प्लाटिंग प्रकरणों में कुल 1.845 हेक्टेयर भूमि को लेकर नगर निगम अधिनियम के तहत प्रबंध अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में आम सूचना का प्रकाशन भी किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि रायपुर नगर निगम के इतिहास में यह पहली बार है, जब अवैध प्लाटिंग के मामलों में प्रबंध अधिग्रहण जैसी कड़ी कार्रवाई की गई है। इधर, लालपुर फल मंडी के पीछे आवासीय भवनों का व्यावसायिक उपयोग सामने आने पर नगर निगम ने 26 गोडाउन संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। नियमों के तहत नोटिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवैध निर्माण हटाने, सीलबंदी करने या नियमानुसार राजीनामा कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, जोन 10 की टीम ने सड़क पर अवरोध, ग्रीन नेट लगाने और सी एंड डी वेस्ट फैलाने जैसे मामलों में सख्ती दिखाते हुए 21 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जनवरी 2026