क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। कोदाभाठ अलनियापारा से मोहपुर मार्ग पर हटकुल नदी पर बने पुल से आवागमन तो शुरू हो चुका है, लेकिन निर्माण की अधूरी तस्वीर हर गुजरते वाहन के साथ खतरे को दावत दे रही है। पुल निर्माण के साथ बनी एप्रोच रोड के दोनों ओर रिटेनिंग वॉल का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया, जबकि वाहन नियमित रूप से इस पुल से गुजर रहे हैं। शहर से लगे कोदाभाठ क्षेत्र में स्थित 126 मीटर लंबे इस पुल पर वर्ष 2024 से आवागमन शुरू हो गया है। करीब 6 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस पुल का कार्यादेश 6 दिसंबर 2021 को जारी हुआ था और महज एक वर्ष में काम पूरा होना था। हैरानी की बात यह है कि चार साल गुजर जाने के बावजूद करीब 10 प्रतिशत निर्माण कार्य अब भी अधूरा है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि पुल निर्माण के लिए उपयोग में लाई जाने वाली गिट्टी, रेत और अन्य सामग्री पुल पर ही रख दी गई है। गिट्टी पुल के आधे से ज्यादा हिस्से में बिखरी हुई है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए फिसलने और दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई वाहन चालक यहां गिर भी चुके हैं। पुल पार करने के बाद मोड़ होने और सड़क के संकरे होने से जोखिम और बढ़ जाता है। एप्रोच रोड के दोनों ओर बनने वाली रिटेनिंग वॉल का काम भी बेहद धीमी गति से चल रहा है। एक ओर जहां 520 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल प्रस्तावित है, वहां करीब 40 प्रतिशत काम शेष है। दूसरी ओर 514 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल में लगभग 95 प्रतिशत काम अभी बाकी बताया जा रहा है। इस संबंध में सेतु विभाग की सब इंजीनियर मंजुलता सेठिया ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है और रिटेनिंग वॉल का काम भी लंबित है। ठेकेदार को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं और नोटिस भी जारी किया जा चुका है। उनके अनुसार, दो माह के भीतर निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)07 जनवरी 2026