कांकेर(ईएमएस)। जिले में प्रतिबंध के बावजूद गांजा तस्करी बेखौफ जारी है, लेकिन इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि गांजा की बाजार कीमत को लेकर खुद पुलिस के आंकड़े आपस में मेल नहीं खा रहे। बीते 24 घंटे में कांकेर जिले के चारामा और भानुप्रतापपुर थानों में पकड़े गए गांजा मामलों ने पुलिस तंत्र की इस उलझन को उजागर कर दिया है। चारामा पुलिस ने जब गांजा जब्त किया, तो उसकी अनुमानित बाजार कीमत 50 हजार रुपए प्रति किलो आंकी गई। वहीं दूसरी ओर, भानुप्रतापपुर पुलिस ने जब्त गांजा की कीमत 12 से 13 हजार रुपए प्रति किलो बताई। हैरानी यहीं खत्म नहीं होती—एक आरोपी ने पूछताछ में दावा किया कि उसने गांजा महज 3 हजार रुपए प्रति किलो में खरीदा था। बीते 24 घंटे में दोनों थानों में गांजा पकड़े जाने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए, लेकिन बाजार मूल्य में चार गुना से अधिक का अंतर सामने आया, जिसने पूरे मामले को चर्चा में ला दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घोठा के डोंगरीपारा में लाल स्वेटर पहने एक व्यक्ति प्लास्टिक थैले में गांजा लेकर ग्राहक तलाश रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसने अपना नाम जयसिंह मरकाम (35 वर्ष), निवासी घोठा डोंगरीपारा बताया। तलाशी में दो पैकेट गांजा बरामद हुआ 236 ग्राम सूखा गांजा,380 ग्राम नमी युक्त गांजा कुल वजन 616 ग्राम निकला, जिसकी कीमत पुलिस ने 8 हजार रुपए आंकी। यहां गांजा की दर 13 हजार रुपए प्रति किलो मानी गई। थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि क्षेत्रीय बाजार में गांजा की कीमत 10 से 13 हजार रुपए प्रति किलो के बीच चल रही है। वहीं चारामा थाना क्षेत्र के चारभाठा गांव में ग्रामीण के घर से गांजा बेचने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। यहां से 1 किलो 78 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान युवत लाल बंजारा, निवासी चारभाठा गौराचौक, थाना चारामा के रूप में हुई। चारामा पुलिस ने गांजा की कीमत 50 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से जोड़ते हुए कुल कीमत 89 हजार रुपए आंकी। चारामा थाना प्रभारी तेजराम वर्मा ने कहा कि गांजा की कोई तय बाजार कीमत नहीं है, इसलिए स्थानीय बाजार और खुफिया जानकारी के आधार पर मूल्यांकन किया गया। मामले पर कांकेर एसपी निखिल राखेचा ने साफ कहा गाइडलाइन के अनुसार गांजा की बाजार कीमत 50 हजार रुपए प्रति किलो है। भानुप्रतापपुर प्रकरण में कीमत उल्लेख करने में त्रुटि हुई है, जिसे सुधरवाया जाएगा।” पूछताछ में आरोपी युवत लाल बंजारा ने पुलिस को बताया कि उसने गांजा 3 हजार रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा था। विशेषज्ञों का कहना है कि तस्कर औसतन 15 से 20 गुना मुनाफा कमा रहे हैं, क्योंकि गांजा की कोई तय बाजार कीमत नहीं है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)07 जनवरी 2026