क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | अत्यधिक ठंड व शीतलहर को ध्यान में रखकर जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिये छुट्टी रहेगी। पोषण आहार प्राप्त करने के लिये बच्चे प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आंगनबाड़ी में आ सकेंगे। नाश्ता व भोजन के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी जायेगी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उपासना राय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को प्रात: 9 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आंगनबाड़ी में उपस्थित रहकर अपना कार्य संपादित करना होगा।