क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


ब्यावरा (ईएमएस ) गुरुवार को सुठालिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध सागौन की लकड़ी से भरी एक पिकअप जब्त की है। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका और उसमें अवैध रूप से लाई जा रही सागौन की लकड़ी बरामद की। इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई सुबह लगभग 4 बजे की गई। जब्त की गई पिकअप में सागौन के 20 नग लदे हुए थे। यह लकड़ी लटेरी के जंगल क्षेत्र से अवैध रूप से लाई जा रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भूरा पिता फूलसिंह और हरिसिंह पिता प्रेमसिंह निवासी सेमली, तथा भगवान सिंह पिता रामचरण निवासी मनोहर थाना के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए पिकअप वाहन का पंजीयन क्रमांक RJ 17 GA 6483 है। इस मामले में वन अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी अनिल राहौरिया ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस और वन विभाग यह भी पता लगा रहे हैं कि इस अवैध लकड़ी तस्करी में और कौन लोग शामिल हैं। निखिल कुमार (ब्यावरा)8/1/2026