क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। एसपी कांकेर के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान “ऑपरेशन संकल्प” शुरू किया गया है। अभियान के तहत नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना कोरर और सरोना क्षेत्र में अवैध शराब की जब्ती की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बरबसपुर में दबिश देकर राम उइके (तेलम्मा निवासी) को पकड़ा। उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम अंजनी में दबिश देकर वासु सोनी (अंजनी निवासी) को पकड़ा। उसके कब्जे से 8 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई और उसके खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया है। एसपी कांकेर ने बताया कि ऑपरेशन संकल्प अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में नशे के खिलाफ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ईएमएस(राकेश गुप्ता)07 जनवरी 2026