क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


- नागरिकों को पीले चावल के साथ दिए जा रहे आमंत्रण पत्र - पूरे जोर-शोर से चल रही तैयारियां ब्यावरा(ईएमएस) l आगामी 11जनवरी को नगर में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आयोजन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं, जिसमें सकल हिंदू समाज और आयोजन समिति के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। सम्मेलन में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए समिति के कार्यकर्ता प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और नागरिकों से संपर्क कर उन्हें सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे है। नगर में जगह-जगह ध्वज, बंदरवार, बैनर और पोस्टर लगाकर धार्मिक वातावरण तैयार किया जा रहा है। लोगों को सहभागिता के लिए अक्षत (पीले चावल) और आमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं। आयोजन समिति के अनुसार, 11 जनवरी को ब्यावरा नगर के आठ स्थानों पर एक साथ और एक ही समय हिंदू सम्मेलनों का आयोजन होगा। इसी क्रम में बुधवार को महाराणा प्रताप बस्ती में विशेष संपर्क अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पीले चावल वितरित किए और लोगों से 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे मानस स्कूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। जनसंपर्क अभियान के तहत अपना नगर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, सुदामा नगर, कोली मोहल्ला, पंचशील कॉलोनी और राजगढ़ रोड सहित अन्य क्षेत्रों में भी संपर्क किया गया। निखिल कुमार (ब्यावरा )7/1/2026