- चाइनीज मांझे बनाने की मशीन जप्त - विक्रेताओं पर चालानी कार्रवाई की गुना (ईएमएस) नगर पालिका परिषद गुना द्वारा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री के नेतृत्व में चायनीज मांझे एवं उनकी मशीन जप्त की गई। इस दौरान नई सड़क स्थित विभिन्न दुकानों पर नगर पालिका के अतिक्रमण दस्ते द्वारा छापेमारी कार्रवाही की गई इस दौरान अनेक चायनीज मांझे एवं चाइनीज मांझे बनाने की मशीन जप्त की गई तथा विक्रेताओं पर चालानी कार्रवाई की गई । सुश्री मंजुषा खत्री ने बताया कि बिगत दिनों एक बच्चे की गर्दन कट जाने से चायनीज मांझे का उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है, यदि कोई दुकानदार चाइनीज मांझा बेचता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाही की जाएगी।(सीताराम नाटानी ईएमएस)