- आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को चार घंटे से अधिक समय लगा शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-46 पर पड़ौरा गुरुद्वारा के पास स्थित ठाकुर होटल के सामने खड़े दो ट्रकों में देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को चार घंटे से अधिक समय लग गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। देर रात को भड़की ट्रक में अचानक आग - बताया जाता है कि पुराने टायरों से भरा ट्रक क्रमांक MP 33 H 9014 ठाकुर होटल के पास खड़ा था। ट्रक चालक मुकेश रावत रात में वाहन खड़ा कर खाना खाने चले गए थे। इसी दौरान देर रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से ट्रक में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें तेजी से फैलती गईं और पास में खड़े सीमेंट से भरे 22 पहिया ट्रक (R) 33 GA 3634) को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस ट्रक में चालक गोविंद और उसका हेल्पर सो रहे थे। ट्रक के केबिन में सो रहे चालक और हेल्पर बचे- आग लगते ही चालक ने ट्रक हटाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण वह सफल नहीं हो सका। कुछ ही देर में ट्रक के केबिन में भी आग लग गई, जिसके बाद चालक और हेल्पर ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात की गंभीरता को देखते हुए कोलारस और शिवपुरी से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग लगने का कारण अज्ञात- कोलारस नगर परिषद की फायर ब्रिगेड के चालक प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग बुझाने के लिए चार राउंड में पानी का उपयोग किया गया। इस पूरे मामले में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रंजीत गुप्ता/07/01/2026