क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


- पत्तों पर जमी ओस की बूंदें, पक्षियों की हुई मौत राजगढ़ (ईएमएस) जिले में बुधवार को भी गलनभरी ठंड और शीत लहर का असर जारी रहा। सुबह से घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। दिन में भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा तो कई स्थानों पर पत्तों पर ओस की बून्दे जम गई तो कुछ जगह ठंड से पक्षी की मौत भी हुई है l सुबह के समय कोहरा इतना घना रहा कि कुछ दूरी पर भी सामने का दृश्य साफ नजर नहीं आ रहा था। कड़ाके की ठंड का असर केवल इंसानों तक सीमित नहीं रहा। जिले के कुछ क्षेत्रों में ठंड के कारण पक्षियों की मौत की सूचनाए भी आई है। खेतों और घरों के आसपास जालों पर जमी ओस की बूंदें सुबह मोतियों की तरह चमकती दिखीं, जो रात की भीषण ठंड का संकेत दे रही थीं। इधर सोमवार और मंगलवार को पहली से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन बुधवार को छुट्टियां समाप्त हो गईं। ठंड को देखते हुए अवकाश आगे नहीं बढ़ाया गया। छोटे बच्चे सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड में स्कूल जाते नजर आए। ऊनी कपड़े, टोपी और मफलर पहनकर बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। कई बच्चे स्कूल जाने से पहले अलाव के पास खड़े होकर ठंड से बचते दिखाई दिए। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को यह तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया था। पिछले 24 घंटों में तापमान में करीब ढाई डिग्री की बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन इसके बावजूद शीत लहर का असर बना हुआ है। खासकर सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा परेशान कर रही है। निखिल कुमार (राजगढ़ )7/1/2026