क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


- कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले, हिन्दू सम्मेलन की बजाए गौ माता के लिए चंदा एकत्रित करें भाजपाई राजगढ़ (ईएमएस) नगर की एक गोशाला में अनदेखी और लापरवाही के चलते 16 गायों की मौत और गायों के शवो को कुत्तो द्वारा नोंचने की विभत्स घटना सामने आने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह ने जिले के भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए है l उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिस संकट मोचन माँ जालपा गौ शाला में लापरवाही और अनदेखी से इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है वो गौ शाला एक भाजपा नेता की है l ये वही नेता है जो गायों के नाम का पैसा भाजपा नेताओं के जन्मदिन मनाने में खर्च करते है l उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की गौशालाओ में गौ माता मर रही है और शासन प्रशासन चुप है l कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि भाजपाई वाकई हिन्दुत्वादी है तो वे हिन्दू सम्मलेनों के नाम पर चंदा उगाने की बजाए गौ माता की सुरक्षा के लिए काम करे तो भला होगा l गौरतलब है कि एक दर्जन से अधिक गायों की मौत ने जिले में गोवंश के संरक्षण और उसके जिम्मेदारों की संवेदनाओं की पोल खोल कर रख दी। उल्लेखनीय है कि गत दिवस शहर के गोसेवकों को सूचना मिली की पाटन रोड स्थित नगरपालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड के अंतिम छोर बड़ी संख्या में गायों के शव बिखरे पड़े है। जाकर देखा तो वहां एक-दो नहीं बल्कि 16 गायों के शव एक कब्र नुमा बड़े गड्ढे में पड़े हुए थे। जहां गायों के इन शवों से मांस नोचकर खाने के लिए 7-8 कुत्ते आपस में लड़ रहे थे। जानकारी ली तो पता चला की यहां पड़ी सभी गायें शहर की संकट मोचन स्थित गोशाला में तीन दिन में मरी है। वहां रविवार को 6, सोमवार को 2 ओर मंगलवार रात 8 गायों की मौत के बाद नगरपालिका के कर्मचारियों ने वहां से लाकर ट्रेचिंग ग्राउंड के इस गड्ढे में फेंक दिया था। फेंकी गई गायों की खबर शहर में आग की तरह फैली जिसको भी इस दुर्दशा का पता चल वह जिम्मेदारों को कोषता रहा l कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियवृत सिंह भी ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को मौके पर बुलाया। सीएमओ के पहुंचने से पहले ही नगरपालिका का सफाई निरीक्षक जेसीबी लेकर वहां पहुंच गया। कुछ देर बाद सीएमओ पवन अवस्थी और तहसीलदार अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। दोनों ने गायों की मौत और शवों को इस तरह फेंकने की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। इस पर जिलाध्यक्ष प्रियवृत सिंह और उनके साथ मौजूद पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर तथा हेमराज कल्पोनी ने कड़ी नाराजगी जताई। तब अधिकारियों ने तत्काल शवों को विधिवत गाड़ने और गोशाला में हुई मौतों की जांच कराने की बात कही। निखिल कुमार (राजगढ़ )7/1/2026